यूजीसी नेट 2018 : 30 दिसंबर को जारी होगा यूजीसी नेट का 'आंसर की' और इस दिन आएगा रिजल्ट

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 01:23 AM IST


यूजीसी नेट 2018 : 30 दिसंबर को जारी होगा यूजीसी नेट का 'आंसर की' और इस दिन आएगा रिजल्ट

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की आंसर-की 30 दिसंबर तक जारी की जा सकती है। उम्मीदवार आंसर-की जारी होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर देख सकते है और डाउनलोड कर सकते हैं।
Dec 26, 2018, 3:04 pm ISTNationAazad Staff
UGC NET
  UGC NET

यूजीसी की ओर से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नेशनल एलिबिजिलिटी टेस्ट का आंसर की जल्द जारी किया जाने वाला है। एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार यूजीसी नेट 2018 का 'आंसर की' 30 दिसंबर को जारी किए जाने की उम्मीद है। वहीं 10 जनवरी 2019 को इसका परिणाम घोषित किया जा सकता है। यूजीसी नेट नेट 2018 एग्जाम में अपेयर होने वाले कैंडीडेट्स अपना  आंसर एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर देख सकते है।

सीबीएसई के बाद एनटीए ने इस साल यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन किया है। जानकारी के लिए बताते चले कि पहली बार एनटीए ने यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन करवाया है। जिसमें किसी प्रकार की कोई शिकायत सामने नहीं आई है।

बता दें कि एनटीए ने 22 दिसंबर को देशभर में यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में करीब 1.8 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा दो चरणों में कराई गई थी। इनमें से 65.3 फीसद कैंडिडेट्स पहले दिन की परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि 72.8 प्रतिशत कैंडिडेट्स दूसरे दिन की परीक्षा में शामिल हुए थे।

...

Featured Videos!