श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:26 AM IST

श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

श्रीनगर में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए जबकि एक पुलिसकर्मी को भी जान गंवानी पड़ी।
Oct 17, 2018, 12:10 pm ISTNationAazad Staff
Terrorists Killed
  Terrorists Killed

श्रीनगर में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए जबकि एक पुलिसकर्मी को भी जान गंवानी पड़ी। इसके बाद अधिकारियों ने स्कूल बंद करा दिए और इंटरनेट सेवा रोक दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शहर के भीड़-भाड़ वाले फतह कदल इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया। 

 उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान मेहराजुद्दीन बांगरू, फहद वजा और रईस के रूप में हुई है। रईस उस घर के मालिक का बेटा था, जहां यह मुठभेड़ हुई। अभियान के दौरान कांस्टेबल कमाल की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की तब अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर के सारे स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है और मोबाइल पर इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी हैं।

...

Featured Videos!