बैंकों की लंबी छुट्टी, तीन दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:30 PM IST


बैंकों की लंबी छुट्टी, तीन दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक

दिवाली व छठ की छुट्टियों के बाद एक बार फिर से इस सप्ताह बैंक चार दिन बंद रहेंगे। बैंकों में ये छुट्टियां ईद-ए-म‍िलाद, गुरु नानक जयंती और चौथे शन‍िवार की वजह से है।
Nov 21, 2018, 2:48 pm ISTNationAazad Staff
Bank
  Bank

दिवाली व छठ की छुट्टियों के बाद एक बार फिर इस सप्ताह बैंक तीन दिन बंद रहेंगे। बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के महामंत्री वी के सेंगर ने बताया कि 21 नवंबर को बैंक बारावफात के कारण बंद रहेंगे। वहीं 23 नवंबर को गंगा स्नान और गुरुनानक जयंती पड़ रही है और 24 नवंबर को चौथे शनिवार के कारण बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।

इन शहरों में 3 दिन बंग रहेंगे बैंक
मुबंई समेत पूरे महाराष्ट्रा, नई दि्ल्ली, हैदराबाद, रायपुर, रांची, श्रीनगर, देहरादून, जम्मू, श्रीनगर, कानपूर और लखनऊ में बैंक 3 दिन ( बुधवार, शुक्रवार औऱ शनिवार) के लिए बंद रहेंगे।

इन शहरों में दो दिन बैंक रहेंगे बंद -

इन शहरों में 2 दिन बंद रहेंगे बैंक अहदाबाद, बैंग्लुरु, भोपाल, चेन्नई जैसे शहरों में केवल बुधवार और शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। इन शहरों में गुरुनानक जयंती की छु्टी नहीं है इसलिए 23

इन शहरों में एक दिन बंद रहेंगे बैंक
इन शहरों में केवल 1 दिन बंद रहेंगे बैंक देश में कई शहर ऐसे भी हैं जहां केवल 1 दिन की छुट्टी होगी। अगरतला, भुवनेश्वर, गैंगटोक, इंफाल, गोवा, पटना जैसे शहरों में बैंक केवल 1 दिन चौथे शनिवार को बंद रहेगा।

...

Featured Videos!