2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला : ए. राजा और कनिमोझी समेत अन्य आरोपियों से कोर्ट ने मांगा जवाब

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 06:15 PM IST

2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला : ए. राजा और कनिमोझी समेत अन्य आरोपियों से कोर्ट ने मांगा जवाब

2008 में दूरसंचार विभाग द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम के लाइसेंस आवंटन में कथित तौर पर1.76 लाख करोड़ रुपए का घोटाला किया गया था।
May 26, 2018, 12:24 pm ISTNationAazad Staff
A Raja
  A Raja

टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में सीबीआई ने हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा कि ये मामला देश को ऐतिहासिक नुकसान पहुंचाने वाला था। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में इस घोटाले को देश का सबसे शर्मनाक घोटाला बताया।

बता दें कि पिछले साल 21 दिसंबर 2017 को पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व संचार मंत्री ए. राजा, डीएमके सांसद कनिमोझी और बाकी सभी 19  आरोपियों को इस मामले में बरी कर दिया था। जिसके बाद एजेंसी (सीबीआइ) ने इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी। बता दें कि इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, द्रमुक के सांसद कनिमोझी और अन्य से जवाब मांगा है।

इस मामले में अब 10 अगस्त को सुनवाई होगी। इससे पहले 20 मार्च को हुई सुनवाई में हाई कोर्ट ने पूर्व संचार मंत्री ए. राजा, द्रमुक राज्यसभा सदस्य कनिमोझी समेत अन्य को नोटिस जारी किया था। न्यायमूर्ति एसपी गर्ग ने सभी को 25 मई तक जवाब देने के आदेश दिए थे।

...

Featured Videos!