26/11 मुंबई हमलाः 10वीं बरसी पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को किया याद

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:11 PM IST

26/11 मुंबई हमलाः 10वीं बरसी पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को किया याद

मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले की आज दसवीं बरसी है। भारत के इतिहास में कभी ना भूल पाने वाला ये दिन काले दिवस के रुप में याद किया जाता है। देश पर यह अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जाता है। 60 घंटों तक आतंक के खौफ में थी मुम्बई।
Nov 26, 2018, 11:29 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

मुंबई में 26/11 का वो दहशत भरा दिन जो कभी नहीं भूला जा सकता है। समुद्र के रास्ते देश में 10 आतंकवादियों ने होटल ताज, नरीमन समेत कई जगहों पर बेगुनाहों को मौत के घाट उतार दिया था। इस हमले में 160 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

आज इस हमले की दसवीं बरसी पर पूरा देश मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दे रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा कि मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों में अपनी जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि। शोकग्रस्त परिवारों के साथ हमारी संवेदना है। हमारा राष्ट्र देश की बहादुर पुलिस और सुरक्षा बलों पर गर्व करता है कि उसने बहादुरी के साथ इस आतंकी हमले का मुकाबला किया।

वहीं 26/11 की बरसी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने मरीन लाइंस के पुलिस जिमखाना में शहीदों और इस हमले में मारे जाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके कहा कि 26/11 मुंबई हमलों में इस मुल्क की हिफाजत करने वाले शहीदों को नमन। 10 साल पहले आज ही के दिन इस हमले में अपनों को खो देने वाले परिवारों के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है। ईश्वर इन परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें। इस हमले में शहीद होने वालों का ये मुल्क हमेशा ऋणी रहेगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने ट्वीट करके कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में शहीद होने वाले सभी वीरों को श्रद्धांजलि।

...

Featured Videos!