Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 06:47 PM IST
नारायण सेवा संस्थान द्वारा राजस्थान, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, अहमदाबाद आदि में 31 हजार नेत्रहीन, दिव्यांग और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त मासिक राशन उपलब्ध करा रहा है। एक राशन किट में 25 किलो चावल, 2 किलो तूर दाल, 2 लीटर तेल, 2 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 500 ग्राम लाल मिर्च, 200 ग्राम हल्दी होता है। हाल ही में भुवनेश्वर में 109 नेत्रहीन परिवारों को मुफ्त राशन किट प्रदान की गई। एनएसएस कोविड -19 के दौरान पूरे भारत में मुफ्त कोरोना दवा किट का वितरण, भोजन वितरण और मुफ्त राशन किट वितरण का अभियान चला रहा है । अब तक जरूरतमंद परिवारों को 3050 एनएसएस कोरोना दवा किट, 217958 भोजन वितरण और 31313 राशन किट दिए गए हैं।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि तीसरी लहर जो सबसे घातक होने का अनुमान है, हम जागरूकता अभियान बनाकर मास्क और राशन किट प्रदान करके इसकी चुनौतियों की तैयारी करने की योजना बना रहे हैं। इन अभियानों में सभी दिव्यांगों और जरूरतमंद लोगों से इसका लाभ लेने का अनुरोध किया है।
जुलाई में, नारायण सेवा संस्थान द्वारा नारायण गरीब परिवार राशन योजना शिविर के तहत जयपुर, अमरोहा, उदयपुर, मथुरा, कैथल में निशुल्क राशन किट बांटने जा रहे है।
...