नोटबंदी के दो साल पूरे: कांग्रेस आज देशव्यापी के विरोध प्रदर्शन करेगी आयोजित

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:37 AM IST


नोटबंदी के दो साल पूरे: कांग्रेस आज देशव्यापी के विरोध प्रदर्शन करेगी आयोजित

कांग्रेस पार्टी नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर आज राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी। इसी दिन पीएम मोदी ने साल 2016 में ऐलान किया था कि 500 और 1000 के नोट तत्काल प्रभाव ने मान्य नहीं होंगे।
Nov 8, 2018, 12:14 pm ISTNationAazad Staff
Demonetisation
  Demonetisation

कांग्रेस पार्टी नोटबंदी के दो साल होने पर वह राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी। पार्टी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को बर्बाद और तहस-नहस करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों से माफी मांगनी चाहिए। मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि दो साल पहले नोटबंदी के तुगलकी फरमान से देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह तबाह करने के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, तिवारी ने कहा कि दो साल पहले आठ नवंबर को प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तकरीबन 16.99 लाख करोड़ रूपये मूल्य की मुद्रा को चलन से बाहर कर दिया। उस तुगलकी फरमान के लिए तीन कारण दिए गए थे कि इससे काले धन पर रोक लगेगी, जाली मुद्रा बाहर होगी और आतंकवाद को वित्तीय सहायता मिलनी बंद हो जाएगी लेकिन दो साल बाद इनमें से कोई लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया।

तिवारी ने कहा कि आज भारतीय अर्थव्यवस्था में आठ नवंबर 2016 की तुलना में चलन में ज्यादा नकदी है। कांग्रेस आठ नवंबर 2018 को मांग करेगी कि भारतीय अर्थव्यस्था को बर्बाद तथा तहस-नहस करने के लिए प्रधानमंत्री को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे, उन्होंने कहा कि सभी नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी भई प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे तो इसपर पार्टी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने जवाब देते हुए कहा कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे।

...

Featured Videos!