स्टैच्यू ऑफ यूनिटी: देखने के लिए उमड़ रही भारी भीड़

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:17 AM IST

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी: देखने के लिए उमड़ रही भारी भीड़

सुबह के कुछ ही घंटों में 15000 से अधिक की भीड़ जुट जाने से टिकट खिड़की बंद करनी पड़ी तथा पुलिस को भी तैनात करना पड़ा। इस मूर्ति को देखने के लिए केवड़यिा से विशेष बसे चलाई जा रहीं है जो 30 रुपए प्रति यात्री लेकर उन्हें मूर्ति समेत नौ स्थानों वाले 19 किमी लंबे मार्ग से वापस यहीं लाती है।
Nov 9, 2018, 5:03 pm ISTNationAazad Staff
Statue of Unity
  Statue of Unity

गुजरात में नर्मदा जिले के केवडिया के निकट साधु बेट पर स्थापित दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए लोगों भारी भीड़ उमड़ रही है। करीब तीन हजार करोड़ की लागत से बनी 182 मीटर ऊंची सरदार वल्लभभाई पटेल की इस मूर्ति का अनावरण गत 31 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसने चीन के स्प्रिंगफील्ड बुद्धा की 153 मीटर ऊंची मूर्ति को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। पिछले दो दिन में ही इस विशालकाय मूर्ति को देखने 32 हजार लोग आए हैं। भारी भीड़ के कारण आज तो टिकट बिक्री बीच में ही बंद करनी पड़ी।

सरदार सरोवर निगम के मुख्य अभियंता पार्थिव सी. व्यास ने बताया कि गुरुवार को लगभग 17000 लोग आए थे और मूर्ति के हृदयस्थल के निकट से बाहर का नजारा देखने के लिए बनी व्यूइंग गैलरी तक अधिकतम 5000 लोगों की क्षमता से भी अधिक करीब सात हजार लोगों को ले जाया गया। आज सुबह के कुछ ही घंटों में 15000 से अधिक की भीड़ जुट जाने से टिकट खिड़की बंद करनी पड़ी तथा पुलिस को भी तैनात करना पड़ा। ज्ञातव्य है कि इस मूर्ति को देखने के लिए केवड़यिा से विशेष बसे चलाई जा रहीं है जो 30 रुपए प्रति यात्री लेकर उन्हें मूर्ति समेत नौ स्थानों वाले 19 किमी लंबे मार्ग से वापस यहीं लाती है।

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर जहां एकता की दीवार और संग्रहालय आदि भी हैं में प्रति व्यस्क 350 कुपए तथा बच्चों के लिए 200 रुपए की टिकट है। अगर व्यूइंग गैलरी तक नहीं जाना हो तो 120 रुपए और 60 रुपए के टिकट हैं। पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते यहां विशेष यातायात व्यवस्था भी लागू की गई है जिसके तहत पर्यटकों अथवा बाहरी लोगों की कारों को केवडिया में ही रोक दिया जाता है। दीवाली के बाद की छुट्टियों के चलते यहां गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के अलावा देश के अन्य हिस्सों तथा विदेशों से भी पर्यटक आ रहे हैं। इसके पास ही फूलों की घाटी और टेंट सिटी भी बनाई गई है।

...

Featured Videos!