Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:49 PM IST
१७वीं लोकसभा चुनाव का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा जिसमें केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा और तीन तलाक जैसे अन्य महत्वपूर्ण विधेयक इसमें सरकार के एजेंडे में प्रमुख रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी लोकसभा के पहले सत्र की पूर्वसंध्या पर रविवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने १९ जून को सभी दलों के प्रमुखों को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।
लोकसभा में इस बार कई नये चेहरे होने की बात को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि निचले सदन का पहला सत्र नये उत्साह और सोच के साथ शुरू होना चाहिए। बता दें कि लोकसभा के प्रथम सत्र से एक दिन पहले राजग की बैठक भी यहां हुई। सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने सरकार के साथ बेरोजगारी, किसानों की समस्या, सूखा और प्रेस की आजादी जैसे विषय उठाये।
१७वीं लोकसभा चुनाव सत्र आज से लेकर २६ जुलाई तक चलेगा। इस दौरान इस सत्र में ३० बैठकें होंगी। पहले दो दिन लोकसभा के सभी सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। कार्यवाहक लोकसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शपथ दिलाएंगे। लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव १९ जून को होगा और अगले दिन दोनों सदनों के संयुक्त सत्र की बैठक में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। बजट पांच जुलाई को पेश किया जाएगा।
सत्र के पहले दिनलोकसभा अध्यक्ष का चुनाव और नवनिर्वाचित सांसदों को सदन की शपथ दिलवाई जाएगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ दोनों सदनों की कार्यवाही भी शुरू हो जाएगी।
...