नारायण सेवा संस्थान ने आयोजित किया निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 11:44 PM IST

नारायण सेवा संस्थान ने आयोजित किया निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर

जयपुर शहर के दिव्यांगों के लिए नारायण सेवा संस्थान उदयपुर और जयपुर आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में निवारू झोटवाड़ा में आज दिव्यांगों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
Jun 16, 2021, 3:16 pm ISTNationAazad Staff
नारायण सेवा संस्थान
  नारायण सेवा संस्थान

जयपुर शहर के दिव्यांगों के लिए नारायण सेवा संस्थान उदयपुर और जयपुर आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में निवारू झोटवाड़ा में आज दिव्यांगों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा 12 मार्च को जयपुर में दिव्यांग भाई-बहनों के लिए कृत्रिम अंग माप शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आज 12 व्यक्तियों के पैर, 4 व्यक्तियों के कृत्रिम हाथ लगाए गए।

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि ऐसे दिव्यांगभाई- बहन जो किसी दुर्घटना या बीमारी के कारण हाथ-पैरकट जाने के कारण अंग- विहीन हो गए हैं, ये दिव्यांग भाई अपने पैरों पर खड़े होकर अपने हाथों से किसी भी तरह का काम कर खुशी महसूस कर रहे हैं।

लॉकडाउन के बाद नारायण सेवा संस्थान ने अनाथ, गरीब, वृद्ध और वंचित लोगों को 29798 निशुल्क राशन किट, 94502 मास्क वितरण और एनएसएसकोरोना मेडिसिन किट वितरित कर रहा है।

 

...

Featured Videos!