Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 06:40 PM IST
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और तूफान के कारण १४ जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने से १५ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं २६ से ज्यादा जानवरों के भी मारे जाने की खबर है।
उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश और आंधी तूफान के कारण कम से कम १५ लोगो की मौत हो गई है। जबकि पिछले ४ दिनों में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण १३३ इमारते गिर गई है। बताया जा रहा है कि प्राकृतिक आपदा के कारण हुई लोगों की मौत का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। भारी बारिश प्रभावित हुए १४ जिलों में उन्नाव, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, बाराबंकी, हरदोई, खीरी, गोरखपुर, कानपुर नगर, पीलीभीत, सोनभद्र, चंदोली, फिरोजाबाद, मऊ और सुल्तानपुर शामिल हैं।
भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि शनिवार को लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है। इतना ही नहीं अगले पांच दिनों में राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश हो सकती है। बारिश से कई इलाकों में तालाबों का जल स्तर अभी से ही बढ़ गया है।
मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, झारखंड, कोंकण और गोवा, मध्य कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भी सम्भावना जाताई है।
...