कर्नाटक में राजनीतिक संकट - बागी विधायक इस्तीफे सौंपकर देर रात बेंगलुरु से मुंबई लौटे

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 11:47 PM IST


कर्नाटक में राजनीतिक संकट - बागी विधायक इस्तीफे सौंपकर देर रात बेंगलुरु से मुंबई लौटे

कर्नाटक में राजनीतिक उठा पटक के बीच बागी विधायक ने आखिरकार अपना इस्ताफा स्पीकर को गुरुवार सौफ दिया। इस बीच विधानसभा का सत्र भी शुरू होने जा रहा है जो २६ जुलाई तक चलेगा। ऐसे में कर्नाटक की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
Jul 12, 2019, 12:03 pm ISTNationAazad Staff
K.R Ramesh Kumar
  K.R Ramesh Kumar

कर्नाटक में कांग्रेस और जे,डी.एस. गठबंधन की सरकार के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही तनातनी आखिरकार साफ हो गई है। १४ बागी विधायकों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। देर रात सभी विधायक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कर्नाटक पहुंचे जहां उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा और वापस मुंबई के कन्वेंशन सेंटर होटल में देर रात लौट आए।  बता दें कि ये सभी नेता बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार से मुलाकात के बाद शाम ४ बजे स्पीकर से मिले।

गौरतलब है कि बागी विधायको के इस्तीफे को फिर से जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को आदेश दिया था। जिसके बाद १४ बागी विधायक बेंगलुरु में विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया। कर्नाटक के अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने ५ में से तीन विधायकों को नियुक्ति दी है, जिनके इस्तीफे निर्धारित प्रारूप में थे।

वहीं बेंगलुरू में विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि विधायकों ने "सही प्रारूप" में अपने त्यागपत्र पेश किए और वह समीक्षा करेंगे कि वे "स्वैच्छिक और वास्तविक" हैं या नहीं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष से बागी कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के विधायकों के इस्तीफे पर स्पीकर से "तत्काल" निर्णय लेने के लिए कहा था। इस सिलसिले में आज भी सुनवाई होनी है।

...

Featured Videos!