उत्तर भारत में तेज आधी की चेतावनी, हरियाणा में दो दिनों के लिए स्कूल बंद

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:28 AM IST

उत्तर भारत में तेज आधी की चेतावनी, हरियाणा में दो दिनों के लिए स्कूल बंद

उत्तर भारत, उत्तर पूर्व और दक्षिण भारत के 13 राज्यों के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की अपील
May 7, 2018, 9:10 am ISTNationAazad Staff
Heavy Storm
  Heavy Storm

 कई राज्यों में लोगों को मौसम की मार झेलनी पड़ सकती है। देश के कई हिस्सो में अगले 48 घंटों के लिए उत्तर और पूर्वी उत्तर समेत 15 राज्यों में भारी तूफान की आशंका जताई है। वहीं जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में भारी गरज के साथ बारिश आने की सम्भावना व तेज हवाएं चल सकती है।

हरियाणा  में प्राकृतिक आपदा को ध्यान में रखते हुए 7-8 मई तक के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए है। इसके साथ ही अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके में 17 जिलों को सावधान किया गया है। जिसमें दिल्ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिले भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी कई राज्यों में भी तेज आधी - तोफान व बारिश के कारण 124 लोगों की मौत हो गई थी। जबकी इस प्राकृतिक आपदा में 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। प्रभावित राज्यों में गत दो दिनों में बिजली के कम से कम 12000 खंभे गिर गए और 2500 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चार राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश में संभावित आंधी तूफान आने के बारे में एक ताजा चेतावनी जारी की गई. आंधी तूफान असम और मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के छिटपुट स्थानों पर आ सकता है।

इन राज्‍यों के ल‍िए भी चेतावनी जारी
तमिलनाडु और केरल में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है, जबकि राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर धूल भरी आंधी और आंधी तूफान आ सकता है।

...

Featured Videos!