उत्तेर प्रदेश में बन सकता है भगवान राम का स्मारक

Sunday, Jan 18, 2026 | Last Update : 12:45 AM IST

उत्तेर प्रदेश में बन सकता है भगवान राम का स्मारक

प्‍लान नव्‍य अयोध्‍या के तहत उत्तेर प्रदेश में भगवान राम की १०० मीटर लम्बी बनाई जा सकती है प्रतिमा
Oct 10, 2017, 1:28 pm ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

उत्तेर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जल्द ही अयोध्‍या में प्‍लान नव्‍य अयोध्‍या के तहत भगवान राम की भव्‍य प्रतिमा की स्‍थापन कर सकते है जिसकी ऊंचाई  तकरीबन १०० मीटर  तक रखे जाने की बात की गई है. इसके लिए इस योजना पर बहुत जल्द अमल किया जा सकता है.

भगवान राम की भव्‍य प्रतिमा की स्‍थापाना के लिए इस प्रस्ताव को उत्तेर प्रदेश के राज्‍यपाल राम नाईक के पास भेजा गया है.इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद सरयूघाट पर स्‍थापित किया जाएगा। हालांकि इस बारे में सरकार का कहना है कि भगवान राम की भव्‍य प्रतिमा की स्‍थापाना करना महज 'संकल्‍पना प्रस्‍ताव' है और इस आशय का एनजीटी को पत्र अभी भेजा जाना है.

...

Featured Videos!