Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 03:46 AM IST
नागालैंड में सत्तारूढ़ नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के दस विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री नेईफियू रियो के भई झालिये रियो सहित तोखेहो येप्थोमी, नोके वांगनाओ, डॉ. निकी कैरी, एस पी फोम, झालिओ रियो, डी नुखू, सीएम चांग, पोहवांग कोन्याक, नामरी नेहांग और नीबा क्रोनू शामिल हैं।
विधानसभा अध्यक्ष इमतीवापांग अईर ने विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिये हैं तथा 10 सीटों को रिक्त घोषित कर दिया है। इसके साथ ही 60 सदस्यीय नागालैंड विधानसभा में सदस्यों की संख्या घटकर 46 हो गई है। बहरहाल एनपीएफ के विधायकों की संख्या 47 से घटकर 35 हो गई है जबकि निर्दलीय विधायकों की संख्या घटकर 7 हो गई है।
एनडीपीपी के सूत्रों के मुताबिक जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है , उनमें कुछ विधायक सोमवार को कोहिमा में एनडीपीपी नेताओं की बैठक में शामिल हुए थे। एनडीपीपी नेतृत्व ने कुछ उम्मीदवारों की छोटी सूची भी तैयार की है तथा डॉ. निकी कैरी को कोहिमा सीट से टिकट दिये जाने का आश्वासन भी दिया गया है।
...