छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में एक ही परिवार के दस लोगों की दर्दनाक मौत

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:51 AM IST

छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में एक ही परिवार के दस लोगों की दर्दनाक मौत

राजनांदगांव जिले के सोमनी के पास सड़क हादसा में एक ही परिवार से दस लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 6 महिलाएं व चार पुरुष शामिल है। वहीं 1 बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Oct 15, 2018, 2:44 pm ISTNationAazad Staff
Death
  Death

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में दस लोगों की जान चली गई है। जबकि चार अन्य घायल लोग बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना राजनांदगांव-दुर्ग मार्ग पर सुबह हुई जब डोंगरगढ़ कस्बे से नवरात्रि उत्सव के दौरान मां बामलेश्वरी मंदिर का दर्शन कर लोग घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक हादसे में जिन लोगों की जान गई है वे सभी एक ही परिवार के है।

बता दे कि ये परिवार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में सवार थे। ऐसा बताया जा रहा है कि एसयूवी चालक एक दूसरी गाड़ी को ओवर टेक कर रहा था कि इस बीच सामने से आ रही एक ट्रक  से  गाड़ी की टक्कर हो गई। अधिकारी ने बताया कि एसयूवी में सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने स्थानीय अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद पुलिस दल ने एक घायल बच्चे को राजनांदगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि तीन अन्य घायलों को भिलाई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया है।

...

Featured Videos!