Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 03:50 AM IST
पॉपकॉर्न खाना हर किसी हो पसंद होता है फिल्म हो या फिर क्रिकट, पॉपकॉर्न खाए बिना देखना कुछ अधुरा सा लगता है। ठंड के मौसम में तो पॉपकॉर्न खाने का मज़ा ही कुछ और होता है। हल्की ठंड में लोग धूप में बैठकर इसे खाना अक्सर पसंद करते हैं। पॉपकॉर्न खाने के शौकिन बड़े से लेकर बच्चे तक होते है लेकिन क्या आपको पता है पॉपकॉर्न खाने के कई फायदे भी होते है। ये हमारे सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है।
पॉपकॉर्न में फाइबर, प्रोटीन, पॉलीफेनोल कंपाउंड, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन बी कॉम्पलेक्स, मैगनीज और मैग्नीशियम के गुण काफी मात्रा में होते हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
पॉपकॉर्न का सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है। इतना ही नहीं, यह आपको पेट संबंधी परेशानियों जैसे कब्ज और एसिडिटी की समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है।
पॉप कॉर्न में मैगनीज़ काफी ज्यादा पाया जाता है जो कि हड्डियों को मजबूत बनाने में काफी मदद करता है।
पॉपकॉर्न का सेवन करने से कैंसर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। पॉपकॉर्न में पॉली फेनोलिक यौगिक नामक एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। यह एंटीआक्सीडेंट इतने शक्तिशाली होते है कि इनकी मदद से शरीर को कैंसर पैदा करने वाले फ्री रैडिकल्स से मुक्ति मिलती है।
इसे खाने से उम्र बढने से होने वाली झुर्रियां, एज स्पॉट, अंधापन, मासपेशियोंमें कमजोरी या बाल झडने की समस्या आदि दूर होती है।
पॉपकॉर्न कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी सहायक होता है। पॉपकॉर्न में उच्च मात्रा में फाइबर मौजूद होता है जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है। ये शुगर लेवल की मात्रा को नियंत्रित करने में सहायक होता है।
तो अगर आप अभी तक पॉपकॉर्न नहीं खाते थे है तो अब इसे इसका सेवन करना शुरु कर दें क्योंकि इससे आपके स्वास्थ्य को बड़ा फायदा मिल सकता है।
...