Wednesday, Jan 29, 2025 | Last Update : 04:10 AM IST
गाजर का सेवन कोलेस्ट्रॉल और वजन घटाने में भी किया जाता है। हालांकि गाजर आखों के लिए भी फायदे मंद होता है। गाजर के जूस का अगर नियमित रुप से सेवन करें तो ये वजन को कम करने में भी सहायक है।
वैसे तो सर्दियों में गाजर का हलवा खाना सबको पसंद है और आज हम आपको इस लेख में ‘गाजर का हलवा’ बनाने की ऐसी विधी बताने जा रहे है जिसको खाने से आप अपना वजन कम कर सकते है। तो आइये जानते है…
सामग्री - एक किलो गाजर, 2 कप लो फैट दूध, 1-2 चम्मच घी, इलायची पाउडर, गुड़, पिस्ता या दूसरे सूखे मेवे
ऐसे बनाए गाजार का हलवा
गाजर का हलवा बनाने के लिए गैस पर एक एक बर्तन को रखें और अब इसमें थोड़ा सा घी डालकर पीघला ले। अब इसमें गाजर को डाल दे। अब आप गाजर को तबतक भूने जबतक वो हल्का लाल ना हो जाए।
अब पके हुए गाजर में इलायची पाउडर, गुड़ और दूध डालें। सभी को अच्छी तरह मिलाएं। अब मध्यम आंच पर गाजर के हलवे को पकाएं। बीच में कड़छी चलाते रहें। वरना आपका गाजर जल सकता है। अब इस पर सूखे मेवे डालें और गर्म गर्म सर्व करें।
...