Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 05:15 PM IST
हल्दी एक ऐसी औषधि है जो कई गुणों से भरपूर है। इसमें कई ऐसे तत्व मौजूद होते है जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक होते है। वैसे तो अक्सर हमसभी ने चोट या दर्द से राहत पाने के लिए हल्दी का इस्तमाल किया है। गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी मिला कर पीने से दर्द काफी हद तक कम हो जाता है। चोट पर हल्दी लगाने से भी दर्द से राहत मिलती है। लेकिन क्या आप जानते है हल्दी के रोजना इस्तमाल से कैंसर जैसी बामारी से बचा जा सकता है। हल्दी को कैंसर की रोकथाम की दवा बताया गया है।
जिस सक्रिय तत्व के कारण कैंसर फैलता है हल्दी का तत्व उसे फैलने से रोकता है और कैंसर की रोकथाम करता है। हल्दी में एक प्रकार का तत्व पाया जाता है जिसे करक्यूमिन कहते है। यह तत्व मेटास्टेसिस की रोकथाम में बहुत ही गुणकारी है। बता दें कि मेटास्टेसिस नामक बीमारी से कैंसर फैलता है।
एक शोध के अनुसार यदि हम अपने दिन चर्या में हल्दी का इस्तमाल रोजाना करे तो कैंसर जैसी बीमारी से बच सकते है। डॉक्टर का भी मानना है कि कई ऐसे तत्व मौजूद होते है जो हमे कैंसर जैसे स्तन कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर जैसी घातक बिमारियों से बचाते है।
एक शोध के दौरान हल्दी में पाए जाने वाले प्राकृतिक रसायन से गले के कैंसर के नए इलाज विकसित किए जा सकते हैं.” जिसमें हल्दी का सेवन करना काफी हद तक लाभ दायक हो सकता है।
हल्दी एंटी.कैंसर युक्त होती है यदि आप सप्ताह में तीन दिन हल्दी वाला पानी पीएगें तो आपको भविष्य में कैंसर से हमेशा बचे रहेगें।
कैंसर से पिड़ित व्यक्ती को डॉक्टर अक्सर हिल्दी को भोजन में ज्यादा से ज्यादा इस्तमाल करने की सला देते है।
...