Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 02:50 PM IST
गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए अधिक ध्यान देने की जरुरत होती है क्यों की गर्मियों में त्वचा धूप के कारण झूलस जाती है साथ ही पसीन के कारण त्वचा पर रैसेस का खतरा बना रहता है। बहरहाल गर्मियों से अपनी त्वचा को बचाने के लिए आप इन घरेलू नुस्खे का इस्तमाल कर अपनी त्वचा की खुबसुरती को बरकरार रख सकते है।
गर्मियों में अपनी त्वचा को धूप से बचाने के लिए टमाटर के रस का आइस क्यूब बना ले और रात में हलके हाथों से चहरे पर मसाज करे इससे झूरिया व डार्क स्पोट कम हो जाएगा। इसके साथ ही आपकी त्वचा में पहले से ज्यादा निखार आएगा।
टमाटर और गीली हल्दी का रस धूप से उत्पन्न त्वचा का कालापन दूर करता है।
गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए कच्चे पपीते के रस में नारियल का तेल मिलाकर चेहरे पर मालिश करने से काफी लाभ होता है।
तेज धूप से त्वचा काली पड़ जाए तो खीरे या ककड़ी का रस चेहरे पर लगाने से काला पन दूर होता है।
गर्मियों में बाल खुश्क और बेजान रहते हैं, अतः इनमें तेल, कंडीशनर बराबर लगाते रहें।
अगर आप धूप में ज्यादा समय रहने वाली हैं तो 30 एसपीएफ वाला सनस्क्रीम लोशन को अच्छी तरह ही लगाकर बाहर जाएं। वहीं रात में सोने से पहले अपनी त्वचा पर तेल रहित मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
...