अपने बालों को इस तरह धूप से बचाए

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 03:10 PM IST

अपने बालों को इस तरह धूप से बचाए

धूप के कारण बाल रुखे और बेजान हो जाते है।
Mar 16, 2018, 3:24 pm ISTLifestyleAazad Staff
Hair
  Hair

क्या आप जानते है हर दिन सुबह 8 बजे तक की धूप विटामिन डी लेने के लिए अच्छी मानी जाती है। हालांकि इसके बाद की धूप त्वचा और बालों के लिए हानिकारक साबित होती है। तेज धूप त्वचा और बालो को नुक्सान पहुंचाती है तेज धूप में बाल भी बेजान हो जाते हैं। इसके संपर्क में आने से बालों में रूखापन आ जाता है।

अपने बालों को तेज धूप से बचाने के लिए इन उपायों को अपनाए-
सिर ढंककर बाहर निकलें कभी भी घर के बाहर निकलें तो बालों को इकट्ठा कर जूड़ा बना लें और फिर सिर को किसी सूती कपड़े (कॉटन) से ढंककर घर से बाहर निकलें। बालों के सीधा धूप के संपर्क में आने से ये रूखे हो जाते हैं। सूर्य की पराबैंगनी किरणें बालों पर बुरा असर डालती हैं।

बाल धोने के बाद कंडीशनर का उपयोग जरूर करें। कंडीशनर बालों के ऊपर एक परत चढ़ा देता है जिससे धूप की किरणें सीधे बालों तक नहीं पहुंच पातीं और बाल धूप से बचे रहते हैं।

दही एक प्राकृतिक कंडीशनर है जिसके उपयोग से बाल मुलायम बनते हैं और इससे बालों की जड़ में जमा सारी गंदगी भी साफ हो जाती है। हफ्ते में 3 बार खट्टे दही को जड़ से लेकर बालों की लंबाई पर लगाएं।

अंडा भी एक प्राकृतिक कंडीशनर है। कई लोग अंडे से आने वाली बदबू की वजह से इसके इस्तेमाल से कतराते हैं लेकिन अगर आप सिर्फ अंडे की सफेदी को बालों में लगाएंगे तो इससे बाल मुलायम और चमकदार भी बनेंगे और बदबू भी नहीं आएगी। बता देंकि  अंडे का पीला भाग बालों को रूखा बनाता है इसलिए सिर्फ सफेद भाग को ही बालों में लगाएं।

...

Featured Videos!