संतरे के छिलके पैरो पर  पड़े दाग धब्बे  दूर करे 

Friday, Dec 05, 2025 | Last Update : 02:51 PM IST

संतरे के छिलके पैरो पर  पड़े दाग धब्बे  दूर करे 

संतरे का छिलका कुदरती बिलीचिंग करता है और दूध में लैक्टिक एसिड होने से वह डैड त्वचा को निकाल देता है | 
Dec 30, 2017, 10:14 pm ISTLifestyle & HealthSarita Pant
orange
  orange

संतरे के छिलके पैरो पर  पड़े दाग धब्बे  दूर करे 

अगर संतरो के छिलके को अच्छे से सूखा के उसका पाऊडर बना ले तथा इसमें दूध मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार किया जाये और इस पेस्ट को पावो पर लगाया जाये जहां टैनिंग की वजहे से दाग धब्बे पड़े है वहा इसकी लेयर लगाए तथा इसके पेस्ट को अच्छे से सूखने दे बाद में पैरो को कपड़े से पोछ कर उसपर मॉइस्चर राइज़र लगाये |

हफ्ते में तीन चार बार इसका पेस्ट लगाने से पैरो का कालापन दूर हो जायेगा | 

संतरे का छिलका कुदरती बिलीचिंग करता है और दूध में लैक्टिक एसिड होने से वह डैड त्वचा को निकाल देता है | 

इस पेस्ट से पैरो की त्वचा मुलायम होने में मदद होती है | 

...

Featured Videos!