अगर आपको भी सफर के दौरान सिर दर्द या उल्टी होती है तो अपनाए ये उपाए

Wednesday, Apr 17, 2024 | Last Update : 12:39 AM IST

अगर आपको भी सफर के दौरान सिर दर्द या उल्टी होती है तो अपनाए ये उपाए

कार में हमेशा आगे वाली सीट पर बैठें।
Jul 2, 2018, 11:01 am ISTLifestyleAazad Staff
Bus
  Bus

अक्सर सफर के दौरान कई लोगों को सिर दर्द व उल्टी की समस्या होती रहती है। इन समस्याओं से बचने के लिए वे अक्सर दवा का सहारा लेते है। लेकिन आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिससे आपका सर दर्द और उल्टियां बंद हो जाएगी।

सफर पर निकलने से करीब 1 घंटा पहले 1 चम्मच प्याज के रस में 1 चम्मच अदरक का रस मिलाकर पीने से सफर के दौरान आने वाली उल्टियां बंद हो जाएगी।

जानकारों के अनुसार जिन लोगों को सफर के दौरान सिर दर्द और उलटी की समस्या परेशान करती है उन्हें पुदीने के रस का सहारा लेना चाहिए। चाय में पुदीने का रस डालकर पीने से सफर आराम से कट जाता है, इसके अलावा आप अपने रुमाल पर पुदीने के रस की बूंदें छिड़कर कर सूंघते हुए जा सकते हैं।

पुदीने के अलावा अदरक का रस भी एक बेहतर विकल्प है। आप रास्ते में अदरक की चाय पी सकते हैं या अदरक के रस से भरी टॉफी का सहारा ले सकते हैं।

एक छोटे कप में गर्म पानी लें और उसमें 1 नींबू का रस तथा थोड़ा सा नमक मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाकर पीएं। इससे यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों दूर होगी।

सफर के दौरान खिड़की बंद करके ना बैठे। इसके अलावा अगर आप रास्ते भर कोई किताब पढ़ते हुए जाएंगे या अपने आप को व्यस्त रखेंगे तो आपका ध्यान सफर की परेशानी से हट जाएगा।

...

Featured Videos!