Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 02:01 PM IST
गर्मी और बरसात के दिनों में अक्सर चेहरे की रौनक फीकी पड़ जाती है। इस रौनक को बरकरान रखने के लिए इमली के फैस पैक का इस्तेमाल कर सकते है। इमली में एंटीऑक्सीडेंट, फ्लेवनॉइड और विटामिन सी और ए की मात्रा भरपूर पाई जाती है, जो फ्री रेडिकल्स को बनने से रोकता है। इमली को त्वचा पर लगाने से जलन और सूजन दूर होती है। इमली को अपने ब्यूटी रूटीन में अगर आप शामिल करते है तो ये अपकी स्किन को एक बेहतरीन नेचुरल ग्रो देती है।
इमली में मौजूद हाइड्रोक्सी एसिड स्किन के डेड सेल्स को हटा कर स्किन को निखारने में मदद करते है। इमली के फेस पैक का इस्तेमाल करने से फाइन लाइंस हट हो जाती हैं और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस यूवी किरणों से भी त्वचा का बचाव करते हैं।
इमली और बेसन इमली के साथ बेसन का इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लो आता है। बेसन नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है ।
यूं बनाएं फेस पैक
इसके लिए एक छोटा चम्मच बेसन और 2 छोटे चम्मच इमली का गाढ़ा पेस्ट डालकर पैक तैयार कर लें ( आप घर में इमली को उबाल कर उसका गुदा निकाल कर भी इस्तेमाल कर सकते है।) इस पैक को चेहरे पर लगाकर 1 मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज करें। उसके बाद पैक सूखने तक चेहरे पर लगा रहने दें। जब यह सूख जाए तो इसे पानी से साथ धो लें। इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कर सकती हैं।
...