मानसून में बालों की इस तरह करें देखभाल

Friday, Dec 05, 2025 | Last Update : 02:57 PM IST

मानसून में बालों की इस तरह करें देखभाल

इस मौसम में बालों की खास देखभाल करना बहुत जरूरी होता है।
Jun 29, 2018, 3:14 pm ISTLifestyle & HealthAazad Staff
Hair
  Hair

इस मौसम  में बालों में हर समय एंटी-ऑक्सीडैंट क्रीम, सीरम या कंडीशनर जरूर लगाएं। इससे बालों में उलझन नहीं पड़ेगी और झड़ने भी बंद हो जाएंगे।

अगर आप बारिश में भीग रहे हैं तो बालों को कवर कर लें। बालों को कवर करने से बारिश का पानी बालों में नहीं जाएगा और बाल जल्दी गंदे नहीं होंगे। इस मौसम में कभी भी गीले बालों को न बांधे। गीले बालों को बांधने से बाल कमजोर होते हैं और उनमें नमी बनी रहती है, जिसके कारण वह ज्यादा टूटते हैं।

ज्यादा दिन के गैप पर बालों को न धोएं। गीले बालों को कभी बांधना नहीं चाहिए। अगर अचानक बाहर जाना पड़े तो बालों को पहले अच्छे से सूखा लें और फिर ही बाहर जाएं।  बालों को 2-3 दिन के अंतर पर शैंपू जरूर करें। बारिश के मौसम में हेयर स्पा जरूर करना चाहिए। हेयर स्पा करने के लिए नारियल तेल को हल्का गर्म करके स्कैल्प की अच्छे से मसाज करें।

मानसून के दौरान बालों को कलर ना करें। कोशिश करें कि इस मौसम में हेयर कलर न करें। बारिश के मौसम में हेयर कलर बालों के लिए नुकसानदायक होता है। इसके अलावा मौसम में नमी होने के कारण अच्छे से कलर नहीं होता है।

...

Featured Videos!