गुड़ का हलवा बहुत ही स्वादिस्ट होता है | 

Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 02:08 AM IST

गुड़ का हलवा 

गुड़ पाचन शक्ति और भूख बढ़ाने में साहयक है
Dec 30, 2017, 10:37 pm ISTLifestyleSarita Pant
Jaggery
  Jaggery

सामग्री : आधा कटोरी शुद्ध देशी घी ,एक कटोरी गेहू का आटा , गुड़ ,भीगे हुए बादाम 

विधि : आटे को अच्छी तरह से देशी घी में भुन ले , जब भुने के बाद इसमें अच्छी सी महक आने लगे तो उसमे लगभग डेढ़ -दो कटोरी पानी डाले | ढक कर पकने दे | पकने के बाद गुड़ मिलाकर दुबारा से पकने दे | जब हलवा बन जाये तो बादाम की छोटे छोटा करके ऊपर से दाल दे और चाहे तो इलायची और केसर भी डाल सकते है | 

गुड़ का हलवा बहुत ही स्वादिस्ट होता है | 
 

गुड़ के फायदे 
गुड़ पाचन शक्ति और भूख बढ़ाने में साहयक है | 
गुड़ एनीमिया को रोकता है | 
गुड़ के प्रयोग से सर्दी खासी में आराम आता है | 
गुड़ त्वचा को साफ़ और बालो को पोषित करने में सहायक है | 
गुड़ हडियो को मजबूत बनाता है | 
गुड़ वजन घटने में सहायक है 

...

Featured Videos!