Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 04:47 AM IST
अनारकली स्टाइल कुर्ता और चूड़ीदार वैसे तो फैशन में हैं लेकिन इनकी डिजाइन में कुछ न कुछ चेंजेज लगातार देखने को मिल रहे है। फेस्टिव सीजन हो या फिर शादी का मौका हर सीजन में इसकी धूम मची हुई है। अनारकली स्टाइल ने एक नया रुप लिया है। इसमें एंकल लैंथ अनारकली और अनारकली विद् जैकेट का टटैंड देखने को मिल रहा है। शहर के कई फैशन आउटलेट्स में ऐसे डिजाइन सूट की रौनक छाई हुई है।ऑनलाइन मार्केट में भी इसना अच्छा खासा कलेक्शन है। फेसटिव सीजन में ऑनलाइन में कई ऑफर भी है।
नेट फैब्रिक के सूट पर कॉटन और नेट की जैकेट का स्टाइल इन दिनों काफी पॉपुलर है। प्लेन बेस के साथ हैवी वर्क जैकेट और हैवी वर्क सूट के साथ प्लेन जैकेट का कॉम्बिनेशन दिया जा रहा है। ट्रेडिशनल वर्क इन दिनों डिजाइनर कुर्ते की नैक और बॉर्डर पर ट्रेडिशनल वर्क भी देखने को
मिल रहा है। इसमें चंदेरी, गोटा,पत्ती, आरी-तारी वर्क और बंगरू प्रिंट के साथ-साथ थ्रेड से तैयार लेस भी लगाई जा रही है। ट्रेडिशन वर्क को कॉटन और सिल्क फैब्रिक में प्रसंद किया जा रहा है।
एंकल लैंथ अनारकली सलवार सूट गाउन लुक देता है इसकी वजह से पार्टी वीजन के तौर पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें गोटा पत्ती से लेकर थ्रेड एंब्रॉयडरी , चंदेरी वर्क भी देखने को मिल रहा है फुल स्लीब्स और डिजाइनर लॉन्ग दुपट्टा इसे अट्रैक्टिव बनाते हैं। कट में अंतर अनारकली के कट में भी अंतर आया है। पहले सिर्फ वर्टिकल कट्स की किलयां देखने को मिलती थी वही अब लम्बाई की बजाए चौड़ाई यानी हॉरिजेंटल कट दिए गए है। ये कट सलवार सूट को नया लुक दे रहा है। इसे नेट मे खासा पसंद कर रहे है।
...