आपको भी है अगर बेड़ टी पीने की आदत तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये बीमारियां

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 04:10 AM IST


आपको भी है अगर बेड़ टी पीने की आदत तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये बीमारियां

खाली पेट चाय पीने से जल्द आता है बुढ़ापा।
Feb 14, 2018, 3:10 pm ISTLifestyleAazad Staff
Tea
  Tea

आमतौर पर देखा गया है की लोगों को उठते ही चाय पीने की अदात होती है। कुछ लोगों में तो इतनी बूरी आदत होती है कि वो बिना बेड टी के उठ भी नहीं सकते । लेकिन, बेड टी कई मायनों में आपकी सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है। तो आईये जानते है इससे होने वाले नुकसान-

सुबह उठकर खाली पेट चाय का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे एसिडिटी के अतिरिक्त भूख न लगने की समस्या उत्पन्न होती है। खली पेट चाय पीने से फ्री रेडिकल्स और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए जिम्मेदार हो सकती है और जल्दी बुढ़ापा आ सकता है। इसके लिए सुबह उठते ही चाय की जगह पानी पिएं और उसके आधे घंटे बाद ही चाय लें।

कड़क चाय पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाती है और यह आपको पेट से जुड़ी कई परेशानियां दे सकती है।

ज्यादा चाय पीने से बॉडी आयरन और कैल्शियम को ठीक तरीके से अब्जार्ब नहीं कर पाती है। इससे हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। इसका सीमित सेवन करें।

चाय बिल्कूल अल्कोहल की तरह है, जो आपकी मांसपेशियों को सक्रिय जरूर करती है लेकिन इसका अधिक सेवन बेहद हानिकारक है। दिनभर में 2 या 3 बार से ज्यादा चाय न पिएं इससे सेहत पर बूरा प्रभाव पड़ता है।

चाय खाने के बाद पीते हैं, तो भी इसके नुकसान कम नहीं. हम सभी जानते हैं कि चाय में टैनिन होता है. जो आहार में मौजूद आयरन के साथ रिएक्‍ट कर सकता है। इसलिए खाने के बाद चाय पीना आपके खाने के पोषक तत्वों को नष्ट कर सकता है।

...

Featured Videos!