Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 10:27 AM IST
होली रेंगों का त्यौहार है और इस दिन लोग कई अलग अलग रंगों से होली खेलते है। रंगों में मौजूद केमिकल हमारे स्किन के साथ-साथ बालों को भी नुकसान पहुंचाते है। कुछ लोग तो इस डर से होली खेलने से भी कतराते हैं लेकिन हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने बालों को होली के केमिकल युक्त रंगों से बचा सकेंगे।
अगर आप होली खेलने जाएं तो पहले तैयारी भी करें। बालों में तेल जरूर लगाएं। बालों में तेल की अच्छे से मसाज करें। तेल और मॅाश्चराइजर बालों और स्कीन के लिए एक प्रोटेक्टिव लेयर के रूप में काम करता है। यह बालों को डैमेज होने से बचाता है।
होली के कैमिकल युक्त रंगों से बचाने के लिए बालों की जड़ो में तेल में नींबू मिलाकर लगाएं। नींबू लगाने से स्कैल्प को इंफैक्शन नहीं होगा।
और ये भी पढ़े: होली: केमिकल रंगों की बजाए प्राकृतिक रंगों से खेले होली
होली खेलने के दौरान बालों को हो सके तो पूरी तरह से स्काप से कवर करे। अपने बालों को खुला मत रखे। लंबे बालों में रंग आसानी से घुसता है और निकलने में उतनी ही दिक्कत करता है।
होली खेलते समय अपने बालों में किसी भी तरह की हेयर एक्सेसरीज ना लगाएं, क्योंकि ये रंगों के कारण बालों में उलझ सकते हैं, जिसकी वजह से बाल टूटने लगते हैं।
होली में आपके बालों में लगे रंगों को कभी भी गर्म पानी से वॉश ना करें। हमेशा ठंडे या नॉर्मल पानी से अपने बालों को धोएं। ऐसा करने से बाल कम टूटेंगे।
...