Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 08:22 AM IST
बेदाग व खूबसूरत त्वचा किसे नही पसंद लेकिन गर्मियों में अक्सर कील-मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है, जिसकी वजह से एक खूबसूरत चेहरा भी बदरंग नज़र आने लगता है। ऐसे में लड़कियां काफी क्रीम और कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करती हैं, जिनके साइड इफेक्ट्स भी होते हैं, लेकिन कुछ चीजे है जिसके इस्तेमाल से आप कील-मुंहासों से छुटकारा पा सकती हैं।
अपने चेहरे को कील मुहांसों से बचाने के लिए हल्दी-चंदन और दही का मिश्रण बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरा सामान्य पानी से साफ कर लें। हल्दी में एंटी बैक्टीरियल होती है, जबकि चंदन और दही चेहरे को ठंडक देने के साथ त्वचा में नमी को बरकरार रखने में मदद करता है।
और ये भी पढ़े : गर्मियों में अपनी त्वचा की इस तरह करें देखभाल
नीम के पत्तियों का पेस्ट कील मुहांसों को दूर करने के लिए प्राचीन काल से ही कारगर माना गया है। क्योंकि नीम में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाएं जाते हैं। जिससे त्वचा अंदर से क्लीन होती है। कील मुहांसों को दूर करने के लिए नीम की पत्तियों को चबाना, नीम का रस पीना या काढ़ा पीने से रक्त शुद्ध होता है, जिससे मुंहासों में राहत मिलती है।
और ये भी पढ़े : चेहरे को निखारने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
जायफल को कच्चे दूध में घिसें और फिर उस लेप को चेहरे पर लगा लें। कम से कम २ घंटे ऐसे ही चेहरे पर रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा रोजाना करें, कुछ दिनों बाद ही चेहरे पर मुंहासे कम होने लगेंगे और निखार भी आएगा।
लहसुन में बहुत ही गुणकारी हैं। यह सिर्फ खाने का ही स्वाद नहीं बढ़ाता बल्कि मोटापे और शरीर की चर्बी को भी कम करने में लाभदायक है। लहसुन चेहरे के मुंहासों को भी ठीक करता है। इसके लिए लहसुन की ३-४ कलियां लें और उसमें २-३ लौंग घिसकर मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर ऐसे ही रहने दें। बाद में गुनगुने पानी से धो दें। इससे मुंहासे काफी हद तक ठीक हो जाएंगे।
...