Saturday, Sep 14, 2024 | Last Update : 12:33 AM IST
जिंदगी की भागदौड़ में हम अक्सर करियर, काम, घर-परिवार में इतने बिजी हो जाते हैं, दोस्तों से मिले हुए अर्सा गुजर जाता है। कई बार हम अपनों से मन की बातें साझा करने में हिचकिचाते है, संकोच करते है लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिस्ता है जो सभी रिश्तों से परे है। इस रिश्ते को निभाने के लिए कोई दायरा नहीं बना शायद यहीं कारण है कि हम कोई बी बात अपने दोस्तों से आसानी से बोल देते है। उनके साथ दुनिया को हम अलग नजरिए से देखते हैं और जीवन में कामयाबी की राह पर आगे बढ़ते हैं।
इस फ्रेंडशिप डे पर सोशल मैसेजिंग ऐप हाइक ने नए स्पेशल एनिमेटिड और कैमरा स्टिकर पैक को लॉन्च किया है।हाइक द्वारा 40 से अधिक भाषाओं में 20,000 से ज्यादा स्टिकर्स की एक लाइब्रेरी की पेशकश की जाती है. इसके अलावा 500 से अधिक स्टिकर्स पैक्स में कई जोन को शामिल किया गया है।
हाइक यूजर्स अपने बीएफएफ (बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर) को सिर्फ मैसेज देने के बजाए यह मजेदार स्टिकर्स भेजकर अपनी शुभकामनाएं दे सकते हैं। हाइक ने फिल्म शोले के जय और वीरू वाले स्टिकर को पेश किया है। इस स्टिकर से आप बातचीत को मजेदार बना सकते हैं। साथ ही हाइक के स्पेशल कैमरा स्टिकर्स के साथ फर्स्ट बम्प्स की याद ताजा कर सकते हैं।
...