Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 01:24 PM IST
कब्ज दूर करें- काली मिर्च का सेवन कब्ज के रोगियों के लिए बहुत ही फायदे मंद होता है। हर सुबह पानी के साथ काली मिर्च का सेवन करने से कब्ज की समस्या से छुटकारा मिलता है। एक कप पानी में नींबू का रस और काली मिर्च का चूर्ण और नमक डालकर पीने से गैस की समस्या दूर होती है।
शरीरिक की क्षमता बढ़ाए - गुनगुने पानी के साथ काली मिर्च का सेवन करने से शरीरिक की क्षमता बढ़ती है। साथ ही ये शरीर में पानी की कमी को भी दूर करता है। यह शरीर के अंदर की एसिडिटी की समस्या को भी खत्म करता है।
डिहाइड्रेशन - डिहाइड्रेशन की समस्या को दूर करने के लिए काली मिर्च को गुनगुने पानी के साथ लेने लेने से लाभ होता है। ये शरीर में पानी की कमी को दूर करता है। काली मिर्च का सेवन थकान को दूर करता है।
चर्म रोग दूर करें -यदि आपके शरीर पर फोड़ा या फुंसी होने की आम समस्या है तो काली मिर्च को घिसकर फोड़े वाली जगह पर लगा लें. इससे आपको कम समय में आराम मिल जाएगा।
दांतों के लिए फायदेमंद -काली मिर्च का सेवन दांतों के लिए भी लाभदायक होता है। काली मिर्च से मसूड़ों के दर्द में बहुत जल्दी आराम मिलता है। काली मिर्च, माजूफल और सेंधा नमक के चूर्ण में कुछ बूंद सरसों के तेल को मिला कर दांतों और मसूड़ों में लगाए तो कुछ घंटों में दर्द दूर हो जाएगा और आपके दांत भी साफ हो जाएंगे।
...