Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 11:29 PM IST
क्या आप जानते है कि किशमिश में भरपूर मात्रा में आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फाइबर पाया जाता है। किशमिश के सेवन से रस, रक्त, शुक्र आदि धातुओं तथा ओज की मात्रा बढ़ती है जो कि सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। किशमिश का फायदा तब सबसे ज्यादा होता है जब हर सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पिया जाए।
किशमिश कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम करता है। एक ग्लास पानी में थोड़े किशमिश रात भर भीगो कर रख दे और सुबह उसी पानी को पिए तो कोलेस्ट्रॉल लेवल सामान्य बना रहता है। इसके साथ ही ट्राईग्लिसेराइड्स की मात्रा भी कम होती है। इतना ही नहीं ये लीवर को भी स्वस्थ्य बनाए रखता है।
अगर आप रोजाना किशमिश के पानी का इस्तेमाल करते हैं तो आपका डाइजेस्टिव सिस्टम ठीक रहेगा। इतना ही नहीं किशमिश के नियमित सेवन से कब्ज की समस्या भी दूर हो जाती है। किशमिश का पानी खून साफ करने में भी मदद करता है। किशमिश के पानी के इस्तेमाल से चहरे में भी रोनक आती है। ये स्किन पर रिंकल्स को सही करने में फायदेमंद होते हैं।
किशमिश में फिनॉलिक पायथोन्यूट्रियंट, जर्मीसाइडल, एंटी बॉयटिक और एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते है जो बुखार को दूर करने में असरदार साबित होते है।
Video : घरेलू उपाय: चेहरे को निखारने के लिए
...