Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 03:05 PM IST
पीपल का पेड़ कई प्रकार से औषधीय गुणों का भंडार माना जाता है। इसके इस्तेमाल से कई बीमारीयां जैसे अस्थमा, गुर्दे, कब्ज, पेट दर्द आदि को दूर किया जा सकता है।
पेट दर्द के लिए भी पीपल लाभकारी है। पीपल के पेड़ की 2-5 पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसे 50 ग्राम गुड़ में मिलाकर मिश्रण बना लें. इस मिश्रण की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर दिन में 3-4 बार खाने से पेट दर्द में राहत मिलती है। इतना ही नही 1-2 ग्राम पीपल बीज पाउडर को शहद में मिलाकर रोजाना दो बार खाने से खून साफ होता है।
अक्सर सर्दियों के मौसम में एड़ियां फटने लगती है। लेकिन अगर आप पीपल की पत्तियों का रस या उसका दूध एड़ियों में लगाए तो इस समस्या से छूटकारा मिलेगा।
पीपल की छाल तथा पके हुए फलों का अलग-अलग पाउडर बनाकर उसे समान मात्रा में मिला लें। इस मिश्रण को दिन में 3-4 बार खाने से अस्थमा के रोग से मुक्ति मिलती है।
कब्ज की समस्या को भी दूर करने में सहायक होता है पीपल। अगर आप पीपल के 5-10 फल रोजाना खाने से कब्ज रोग में फायदा होता है।
...