Wednesday, Jan 29, 2025 | Last Update : 04:21 AM IST
मधुमेह करे दूर -
मधुमेह के इलाज के लिए आम के पत्ते बहुत लाभदायक होते हैं। इसमें एंथोसाइनिडिन नामक टैनिन होते हैं, जो प्रारंभिक मधुमेह के इलाज में मदद करते हैं। यह मधुमेह एंजियोपैथी और मधुमेह रेटिनोपैथी के इलाज में भी मदद करता है। आम की पत्तों की अगर रोजाना चाय बना कर पिए तो शुगर से छुटाकारा पा सकते हैं।आम के पत्ते की चाय बनाने के लिए आम के 4 पत्तों को एक छोटे बर्तन में उबाल लें। जब यह उबल जाए तो आप पत्तों को पानी में से अलग कर लें। अब रात भर के लिए इस पानी को छोड़ दें। सुबह उठकर इस पानी का खाली पेट सेवन करे इससे मधुमेह की समस्या दूर होगी।
उच्च रक्तचाप को कम करे
आम के पत्ते रक्तचाप की समस्या को भी दूर करने में काफी असरदार होते है। आम के पत्ते रक्त वाहिकाओं को मजबूत करने और वैरिकाज़ नसों की समस्या का इलाज करने में सहायता करते हैं।
अस्थमा जैसी बीमारी को करे दूर -
सर्दी, ब्रोंकाइटिस और अस्थमा से पीड़ित लोगों के लिए आम के पत्ते लाभदाय होते है। थोड़ी सी शहद के साथ पानी में आम के पत्तों को उबालकर काढ़ा तैयार करें। यह काढ़ा पीने से खाँसी से आराम मिलता है। साथ ही अगर आपका गला बैठ गया है तो इस काढ़े को पीने से ठिक हो जाएगा। व अस्थमा जैसी बीमारी के लिए भी यह काफी लाभदायक मना गया है।
हिचकी करे दूर
और ये भी पढ़े : आम की गुटलियां इन बीमारियों को करती है दूर
दिन में 1 दो हिचकी आनी ठीक रहती है। मगर यदि इससे ज्यादा हिचकियां आने लगे तो आम की पत्तियों को उबाल लें और उसके पानी से गरारे करें। गरारे करने से कुछ ही देर में आपको फर्क दिखाई देने लगेगा।
किडनी की पत्थरी करे दूर
आम की पत्तियों से किडनी और गुर्दे की पत्थरी दूर होती है। इसके लिए रोजाना पत्तियों से बने पाउडर को पानी के साथ पीने से पत्थरी की समस्या ठीक हो जाती है।
...