Saturday, Dec 07, 2024 | Last Update : 10:50 PM IST
जामुन गर्मी के मौसम में पाया जाने वाला फल है। जामुन कई सारे औषधीय गुणों से भरपुर है। जामुन में विटामिन सी और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिसकी वजह से जामुन खाने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है। इतना ही नहीं जामुन के बीज, फल से भी कहीं ज्यादा फायदेमंद होता है, इसलिए जामुन के बीज का पाउडर बनाकर अपने घर में रखें और रोजाना इसका सेवन करें, इससे आपकी अन्य शारीरिक समस्या दूर होगी।
पाचन तंत्र को करे दुरुस्त
जामुन पाचन तंत्र के लिए काफी फायदेमंद होता है। रोजाना जामुन खाने से पेट से जुड़ी कई तरह की समस्याएं दूर होती है।
दस्त की समस्या को करे दूर -
यदि आप दस्त की समस्या से पीड़िता हैं, तो जामुन को सेंधा नमक के साथ खाएं। ऐसा करने से आपको दस्त की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही खूनी दस्त होने का खतरा भी टलेगा।
और ये भी पढ़े: पुदीने के अचूक फायदें
हृदय से जुड़ी समस्या को करे दूर -
जामुन हृदय को स्वस्थ रखने में बहुत सहायक होता है। १०० ग्राम जामुन में लगभग ५५ मिलीग्राम पोटैशियम पाया जाता है जो उच्च रक्तचाप, स्ट्रोक सहित कई तरह के हृदय रोगों से शरीर का बचाव करता है।
और ये भी पढ़े: घरेलू नुस्खे: बढ़ते वजन को कम करने के लिए
मधुमेह के लिए रामबाण औषधि
मधुमेह के रोगियों के लिए जामुन एक रामबाण उपाय है. जामुन के बीज सुखाकर पीस लें. इस पाउडर को खाने से मधुमेह में काफी फायदा होता है।
और ये भी पढ़े: धनिया डायबिटीज और ब्लड शुगर को करता है कंट्रोल
दांत और मसूड़ों की समस्या को करे दूर
दांत और मसूड़ों से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान में जामुन विशेषतौर पर फायदेमंद होता है. इसके बीज को पीस लीजिए। इससे मंजन करने से दांत और मसूड़े स्वस्थ रहते हैं।
...