Wednesday, Jan 29, 2025 | Last Update : 03:56 AM IST
खजूर का सेवन सर्दियों में बहुत फायदेमंद होता है। यह शरीर में गर्माहट पैदा करने के साथ साथ शरीर में उर्जा पैदा करता है। खजूर में आयरन, मिनरल, कैल्शियम, अमीनो एसिड, फॉस्फोरस और विटामिन्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे सेहत के लिए लाभदायक होता है।
सर्दी जुकाम की समस्या से बचने के लिए आप 2-3 खजूर, काली मिर्च और इलायची को पानी में उबाल लें। इस पानी को सोने से पहले पीएं। इससे खांसी जुकाम में आराम मिलेगा।
खजूर में कोलेस्ट्राेल नहीं होता है और एक खजूर से 23 कैलोरी मिलती है। इसके साथ ही यह सेल डैमेज, कैंसर से बचाव और दिल से जुड़ी समस्याओं से बचाव में भी बहुत कारगर है।
खजूर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। इसे खाने से एसिडिटी की समस्या भी दूर होती है। रोजाना सुबह उठकर खाली पेट खजूर खाने से एसिडिटी से राहत मिलती है।
खजूर 54 फीसदी चीनी और 7 फीसदी प्रोटीन युक्त होता है। यह उन लोगों के लिए बहुत सही है जो दिल के मरीज हैं।अगर किसी को दिल का रोग है तो उसे रोजाना 3 से 4 खजूर खाना चाहिए क्योंकि खजूर बॉडी के कॉलेस्ट्रोल को कंट्रोल करता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है।
हड्डियों को मजबूत बनाने में खजूर बेहद फायदेमंद साबित होता है।खजूर में मैंगनीज, कॉपर और मैग्नीशियम पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है.
जो लोग शरीर से बेहद कमजोर या फिर बहुत दुबले-पतले हैं उन्हें दिन में कम से कम 3 खजूर खाना चाहिए। खजूर का मीठापन और इसमें मौजूद प्रोटीन की भारी मात्रा शरीर के वजन को बढ़ाने में कारगर सिद्ध होती है।
...