दुनिया के दूसरे सबसे यंग एसोसिएट एंड्रॉइड डेवलपर बने शुभम पांचाल

Monday, Jan 27, 2025 | Last Update : 11:29 AM IST

दुनिया के दूसरे सबसे यंग एसोसिएट एंड्रॉइड डेवलपर बने शुभम पांचाल

यूट्यूब से ली थी ट्रेनिंग।
Apr 17, 2018, 3:12 pm ISTInspirational StoriesAazad Staff
Shubham
  Shubham

मात्र 14 साल की छोटी सी उम्र में मुम्बई (ठाणे)के रहने वाले शुभम पांचाल ने एक ऐसी कामयाबी हासिल की है जो वाकई काबिले तारीफ है। शुभम पांचाल ने हाल ही में गूगल और उदासीटी (Udacity) (संयुक्त राज्य अमेरिका) की ओर से प्रस्तुत किए गए एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम में सफलता हासिल की है। इस सफलता के साथ ही शुभम दुनिया के दूसरे सबसे यंग एसोसिएट एंड्रॉइड डेवलपर बन गए।

सूत्रों से मिली जनकारी के मुताबिक शुभम ने एक साल में 10 ऐप डेवलप किए हैं और हाल ही में डेटा स्टोरेज को आसान बनाने के लिए एक समग्र ऐप बनाया है। खाता संख्या, आईएफएससी कोड और डेबिट/क्रेडिट कार्ड नंबर जैसे आवश्यक वित्तीय विवरणों को स्टोर करने में मदद करने के उद्देश्य से बनाए गए इस ऐप से शुभम को आधार के युग में बेहतर काम करने की उम्मीद है। 

बता दें कि शुभम एक ऐसे परिवार से है जहां कंप्यूटर की बहुत ज्यादा समझ उनके आस पास व परिवार को नहीं हालांकि उनकी इस प्रसिद्धी को देश भर में सराहा जा रहा है। शुभम के पिता स्टील विनिर्माण इकाई में काम करते हैं, और उनकी मां एक गृहिणी है।

शुभम का कहना है कि वे अक्सर अपने पिता को देखते थे कि वे बड़ी मेहनत से बैंक डिटेल की एक्‍सेल शीट्स बनाते थे, तभी उन्होने सोचा कि क्‍यों ना एक ऐसा ऐप बनाया जाए जिसमें सारा डेटा स्‍टोर हो सके। शुभम ने जानकारी जुटानी शुरु की यू-ट्यूब और स्‍टाक ओवर फ्लो की मदद से शुभम ने डेवलपर्स की ऑनलाइन कम्‍युनिटी को सीखा।  इस ऐप को बनाने में शुभम को दो सप्‍ताह का समय लगा।

...

Featured Videos!