आज के दिन गणेशजी की उपासना करने से व्यक्ति का सुख-सौभाग्य बढ़ता है

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 02:28 AM IST


आज के दिन गणेशजी की उपासना करने से व्यक्ति का सुख-सौभाग्य बढ़ता है

हिन्दू शास्त्रों में भगवान गणेश जी को, विघ्नहर्ता अर्थात सभी तरह की परेशानियों को खत्म करने वाला बताया गया है।
Jun 20, 2018, 12:19 pm ISTFestivalsAazad Staff
Lord Ganpati
  Lord Ganpati

बुधवार का दिन गणेश जी की उपासना के लिए खास माना जाता है। इस दिन विधि पूर्वक पूजा व पाठ कर इस दिन कुछ सरल उपाय करने से व्यक्ति की बाधा, संकट, रोग, और दरिद्रता दूर हो जाती है। गणेश जी की आराधना व उपासना करते समय अपना मुख पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ कर आसान ग्रहण करें और सामने श्री गणेश यन्त्र की स्थापना करें। इसके बाद शुद्ध मन से सभी पूजन सामग्री को एकत्रित कर पुष्प, धूप, दीप, कपूर, रोली, मौलि लाल, चंदन, मोदक आदि गणेश भगवान को समर्पित करें। और श्री गणेश जी की आरती करें।

बुधवार के दिन श्री गणेश की विधिवत पूजा के दौरान गुड़ और घी का भोग लगाएं। इस भोग को गाय को खिलाने से  व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति मिलती है। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करने से तीक्ष्ण बुद्धि होती है। इसके साथ ही ग्रह कलह का भी नाश होता है। इसके अलावा लंम्‍बोदर पर लाल सिंदूर और बूंदी के लड्डू भी अर्पित करें।  

इस दिन यदि घर में श्रीगणेश की सफेद रंग की प्रतिमा स्थापना करें तो इसे अत्‍यंत शुभ माना जाता है। सफेद मोदक का प्रसाद चढ़ाना और ग्रहण करना भी ना भूलें। इससे घर में और मन में शांति बनी रहेगी।  सफलता प्राप्ती के लिए बुधवार के दिन श्रीगणेश के मंत्र का जाप करें।

...

Featured Videos!