Thursday, Oct 03, 2024 | Last Update : 07:13 PM IST
हिंदूओं का सबसे पावन महीना माने जाने वाले सावन(श्रावस मास) की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है, लेकिन उदया तिथि यानि 28 को है इसलिए सावन(श्रावस मास) का महीना 28 तारीख से ही शुरू होगा। 28 जुलाई को सावन का पहला दिन होगा जो कि 26 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगा। दरअसल सावन के 30 दिनों का होने के पीछे अधिकमास का होना बताया जा रहा है।
इस सावन पड़ेंगे चार सोमवार
सावन के महीने में सोमवार का बड़ा महत्व माना जाता है। हिंदू पुराणों के मुताबिक सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है। इस बार सावन माह में चार सोमवार हैं। सोमवार को बाबा भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक व उस दिन व्रत रखने तथा श्रद्धा भाव से पूजन अर्चन करने वाले आस्थावानों की मनोकामनाएं भगवान शिव पूरी करते हैं ऐसा शास्त्रों में भी उल्लेखित है। ऐसी भी मान्यता है कि सावन(श्रावस मास) के दिनों में शिवलिंग पर जल चढाने से साक्षात भगवान के दर्शन होते हैं।
...