सावन में ऐसे करें भगवान शिव की आराधना

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 01:52 PM IST

सावन में ऐसे करें भगवान शिव की आराधना

सावन के पहले सोमवार को कच्चे चावल एक मुट्ठी चढ़ाना शुभ माना जाता है।
Jul 30, 2018, 10:32 am ISTFestivalsAazad Staff
Lord Shiva
  Lord Shiva

शिव पुराण में भगवान शिव को प्रसन्न करने के कई उपाए दिए हुए है। जिनका विधिपूर्वक पालन करने से मनोकामना पूरी होती है।

ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।  तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है। जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है। गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है। यह सभी अन्न भगवान को अर्पण करने के बाद जरूरतमंदों  में बांट देना चाहिए।

शुभ विवाह चाहने वाली कन्याएं, नौकरी व्यापार और तरक्की के लिए इन चीजों से करें भगवान की पूजा अर्चना

शिवलिंग के पूजन के लिए तांबे के लोटा दूध, जल, सफ़ेद फूल और चावल, गुलाब के फूल से भगवान शिव की अर्चना करें। इसके साथ ही भगवान शिवजी पर कपूर, लौंग का भस्म और रुद्राक्ष और धतूरा और बेल पत्र चढ़ाए

शिवजी पर क्या-क्या न चढ़ाएं... 
शिवजी पर हल्दी, कुमकुम, लाल फूल, टेसू के फूल, सड़े-गले फल, मिठाई न चढ़ाएं, बल्कि सफेद बताशे चढ़ाएं. - शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद कभी ना खाएं.

...

Featured Videos!