Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:47 PM IST
कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो 'बिग बॉस' के घर से जुबैर खान के बाहर आने के बाद जुबैर खान ने सलमान खान के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जुबैर ने सलमान के खिलाफ जान से मारने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही जुबैर ने अपने बयां में कहा है कि सलमान ने ये सब उससे ड्रग्स के नशे में कहा है। इस मामले में लोनावला पुलिस ने सलमान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.लोनावला पुलिस ने सलमान खान और कलर्स चैनल पर आईपीसी की धारा 506 और 34 के तहत गैर-संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज कर लिया है।
जुबैर ने इस शो के बारे में कहा है कि वो इस शो में वापसी नहीं करेंगे. जुबैर ने बताया कि सलमान के साथ बहसबाजी के बाद जब उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की तब उन्हें शो पर वापसी करने के लिए कहा गया. जुबैर बोले, मैं यहां अपने परिवार और अपने बीवी बच्चों के लिए आया था लेकिन इन लोगों ने सिर्फ गाली गलौज ही दिखाया.
...