Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:25 PM IST
टीम इंडिया के क्रिकेटर युवराज सिंह और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया है। युवराज सिंह और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करने वाली कोई और नहीं उनकी की भाभी आकांक्षा शर्मा है। आकांक्षा ने अपने पति जोरावर सिंह, सास शबनम सिंह और देवर युवराज सिंह के खिलाफ अदालत में प्रताड़ना और मानसिक व आर्थिक रूप से परेशानका करने का मामला दर्ज किया है।
आपको बता दें कि आकांक्षा शर्मा कल्स पर टेलीकास्ट होने वाला शों बीग बॉस सीजन १० की कंटेस्टेट रह चुकी है। बीग बॉस शो के दौरान भी उन्होने युवराज और उनके परिवार पर प्रताड़ना के कई आरोप लगाए थे। वहीं इस मामले में आकांक्षा की वकील स्वाति सिंह का कहना है कि अकांक्षा इस मामले में अभी कुछ नहीं बोलेंगी। इस मामले में पहली सुनवाई सुनवाई २१ अक्टबूर को होनी है।
...