Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 08:11 AM IST
बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से बायोपिक्स का दौर चला आ रहा है। हालांकि राजनीति से जुड़ी फिल्मों की रिलीजिंग डेट को लेकर अक्सर विवाद होते रहे है। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक भी काफी विवादों में रही लेकिन अब ये फिल्म २४ मई को रिलीज होने जा रही है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के चलते इस फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी। इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते नजर आएंगे।
खबरों की माने तो पीएम मोदी की बायोपिक्स के बाद अब योगी आदित्यनाथ के जीवन से जुड़ी एक फिल्म बनने जा रही है। खबर के अनुसार ये फिल्म योगी के बोयोपिक नहीं होगी। वहीं, योगी आदित्यनाथ के रोल में कुमुद मिश्रा निभाते नजर आएंगे। कुमुद कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर जैगम इमाम कर रहे हैं।
वह रॉकस्टार और जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुके हैं। खबरों की माने तो ये फिल्म यूपी के शहर बनारस में शूट होगी। इसकी कहानी वहां के मूर्तिकारों के इर्द-गिर्द घूमेगी। ये फिल्म एक मुस्लिम मूर्तिकार की कहानी दिखाएगी, जो किसी एक धर्म को नहीं मानता। वो मंदिरों के लिए मूर्तियां बनाता है। ये फिल्म कब तक बनेगी इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
...