What is the issue between salman and sanjay

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:00 PM IST

संजय दत्त ने बताया कि अभी तक मेरा सलमान खान से हुई लड़ाई पर कोई सुलह नहीं हुआ है

हाल ही संजय दत्त से यह पूछा गया, कि सलमान खान से आपकी लड़ाई पर सुलाह हो गई है कि नहीं, तो संजय ने साफ साफ जवाब दिया कि मैंने अभी तक सलमान के साथ कोई सुलह नहीं की है।
Sep 11, 2017, 4:23 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Sanjay Slaman Fight
  Sanjay Slaman Fight

सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी आज से नहीं बल्कि बहुत पुरानी है और यह दोस्ती के बारे में सभी लोग ज्यादातर जानते हैं। परंतु मीडिया की खबर के अनुसार इन दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गई है। जो कि काफी दिनों से चल रही है। इन दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं जितनी अच्छी कमेस्ट्री इन लोगों की ऑनस्क्रीन थी, उतनी ही अच्छी केमिस्ट्री इन दोनों की ऑफ स्क्रीन भी रही है। दोनों ने एक दूसरे का साथ अच्छे और बुरे दोनों वक्त में दिया है, परंतु कुछ समय से इन दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है और इसकी खटास के पीछे कारण यह बताया जा रहा है, कि जब संजय दत्त जेल में थे तो सलमान खान उनसे मिलने भी नहीं गए और जब संजय दत्त जेल से छूटकर आए तो भी सलमान खान उनको मुबारकबाद देने नहीं गए। जिसकी वजह से संजय उनसे नाराज हैं। जब मीडिया ने इन दोनों स्टार से उसके बारे में पूछा तो दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया और हाल ही संजय दत्त से यह पूछा गया, कि सलमान खान से आपकी लड़ाई पर सुलाह हो गई है कि नहीं, तो संजय ने साफ साफ जवाब दिया कि मैंने अभी तक सलमान के साथ कोई सुलह नहीं की है।

...

Featured Videos!