Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 09:32 PM IST
फिल्म वीरे दी वेडिंग का फर्स्ट लुक का पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में पहली बार आपको सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा एक साथ नजर आने वाली है।
फिल्म के फस्ट लुक में ये चारों कलाकार तल्सानिया पीले और गोल्डन कपड़ों में अलग-अलग पोज देती दिख रहीं है। फिल्म के फस्ट लुक में करीना अपने चेहरे को पंखे से ढकती नजर आ रहीं है, स्वरा का चेहरा जमीन पर गिरा कुछ उठाने के लिए झुका हुआ है वहीं दूसरी तरफ शिखा सोनम के पल्लू को ध्यान से देखती नजर आ रही हैं फिल्म के फस्ट लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है मुहरत ऑउट टूमॉरो
फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी मेहूल सूरी और निधि मेहरा ने लिखी है।
...