Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 08:39 AM IST
बॉलीबुड एट्रेस और हाल ही में कांग्रेस का दामन थामने वाली उर्मिला पर भाजपा नेता सुरेश नखुआ ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक नखुआ ने उर्मिला के खिलाफ पुलिस से आईपीसी की धारा २२९५ ए,५०५ और ३४ के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
भाजपा नेता का कहना है कि उन्होंने उर्मिला को एक टीवी पर ये कहते हुए सुना था कि हिंदू धर्म दुनिया का सबसे हिंसक धर्म है। जिसके बाद सुरेश ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत में कहा गया है कि उर्मिला मातोंडकर की टिप्पणी ने हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करने का काम किया है।
वहीं इस बारे में उर्मिला की प्रतिक्रिया भी अब सामने आई है उन्होंने कहा है कि 'मेरे खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई गई है वो बेबुनियाद और निराधार है। उन्होंने कहा है कि जिस शख्स ने मेरे खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है, वे बीजेपी के सदस्य हैं और उनके इरादे ठीक नहीं हैं। मैंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि बीजेपी द्वारा हिंदू धर्म के नाम पर जो फर्जी, बांटने वाली और हिंसक विचारधारा को फैलाया जा रहा है, उससे हमारे महान हिंदू धर्म का निरादर हो रहा है। हिंदू धर्म शांति और अहिंसा का धर्म है। मैं उस हिंदू धर्म में विश्वास करती हूं जो वसुदैव कुटुम्बकम और अहिंसा परमोधर्म में विश्वास करता है।
...