विवादों में फंसी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, आमिर खान पर दर्ज हुआ मानहानी का मुकदमा

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 04:41 PM IST


विवादों में फंसी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, आमिर खान पर दर्ज हुआ मानहानी का मुकदमा

इस दिवाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ पर्दे पर आने वाली है लेकिन रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक व अभिनेता आमिर खान के खिलाफ जाति विशेष को अपमानित कर मानहानि का मुकदकमा दर्ज कराया गया है।
Nov 1, 2018, 3:06 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Thugs of Hhindostan
  Thugs of Hhindostan

फिल्म 'ठग्स आफ हिंदुस्तान' के निर्देशक व अभिनेता आमिर खान के खिलाफ जाति विशेष को अपमानित एवं भावनाओं को ठेस पहुंचाने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में अदालत में मुकदमा दर्ज कराने वाले अधिवक्ता हंसराज चौधरी को गवाही के लिए 12 नवंबर को तलब किया है। दरअसल, फिल्म का टाइटल बदलने एवं मल्लाह के पहले फिरंगी शब्द हटाने सम्बन्धी विज्ञापन को दो दिन पहले निषाद समाज के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा था। बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'ठग्स आफ हिंदुस्तान' एक अंग्रेजी उपन्यासकार के उपन्यास पर आधारित है जो आजादी के पूर्व आजादी के दीवानों को आतंकवादी ठग आदि शब्द कहते थे। इस फिल्म में 1795 की घटना को दिखाया गया है।

अधिवक्ता हंसराज चौधरी ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा, निर्देशक विजय कृष्णा, अभिनेता आमिर खान के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। उनके अलावा 30 अक्टूबर को प्रदीप निषाद, बृजेश निषाद, संजीव नागर, मनोज नागर ने परिवादी के आवास पर सोशल मीडिया पर फिल्म  का ट्रेलर देखा जिसमें मल्लाह जाति को फिरंगी मल्लाह शब्दों से संबोधित कर अपमानित किया गया है।

...

Featured Videos!