ऑस्कर 2018 : फिल्म शेप ऑफ वॉटर को मिले सबसे ज्यादा अवॉड

Friday, Dec 05, 2025 | Last Update : 08:19 PM IST


ऑस्कर 2018 : फिल्म शेप ऑफ वॉटर को मिले सबसे ज्यादा अवॉड

डॉल्बी थ्रिएटर में 90वां ऑस्कर अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया ।
Mar 5, 2018, 1:47 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Oscar
  Oscar

इस साल ऑस्कर 2018 की अवॉर्ड सेरेमनी कैलिफ़ोर्निया के डॉल्बी थ्रिएटर  में किया गया। इस फेमस अवॉर्ड समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस  फ्रेंसेस मैक डोरमंड को उनकी फिल्म थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी के लिए दिया गया। वहीं गैरी ओल्डमेन बेस्टर एक्टर चुने गए। उन्हें उनकी फिल्म डार्केस्ट आवर में बेहतरीन एक्टिंग के लिए यह अवॉर्ड मिला।

सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड फिल्म 'फैंटम' के लिए मार्क ब्रिजेस ने जीता और मेकअप व हेयरस्टाइल का अवॉर्ड फिल्म 'डार्केस्ट आवर' के लिए कजुहिरो सुजी, डेविड मैलिनोवस्की और लूसी सिबिक को मिला.

फिल्म शेप ऑफ वॉटर को सबसे ज्यादा चार अवॉर्ड मिले। इस अवॉर्ड शो में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड द शेफ ऑफ वॉटर को दिया गया। गिलिअर्मो डेल टोरो को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। शेप ऑफ वॉटर इस साल की सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेट की जाने वाली फिल्म है। इस कुल 13 नॉमिनेशन मिले थे।

...

Featured Videos!