Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 07:23 AM IST
बॉलीवुड में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से एंट्री करने वाली तनुश्री दत्ता पिछले कुछ सालों से लाइमलाइट से दूर है, लेकिन हाल ही में इन्होंने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह डाला जिसके कारण वो इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, तनुश्री ने एक इंटरव्यू में 10 साल पुराने छेड़छाड़ के मामले में बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाये है।
एक इंटरटेनमेंट टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना साझा की है। उन्होने नाना पाटेकर पर संगीन आरोप लगाते हुए उन पर मारपीट का आरोप लगाया है। तनुश्री बताती हैं कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर वह एक आइटम नंबर की शूटिंग करने आयी थीं। उन दिनों नाना पाटेकर सेट पर उनके साथ बड़ी बदतमीजी के साथ पेश आते थे। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं से इस बात की शिकायत भी की, लेकिन किसी ने भी उनकी बात पर भरोसा नहीं किया।
तनुश्री ने आरोप लगाया कि इंडस्ट्री के ज्यादातर लोग जानते हैं कि नाना का व्यवहार महिलाओं के प्रति कैसा है और वह कितनी बदतमीजी के साथ महिलाओं से पेश आते हैं। गौरतलब है कि साल 2004 में मिस इंडिया का टाइटल जीतने वाली तनुश्री ने 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'ढोल', 'चॉकलेट', 'गुड बॉय बैड बॉय', 'स्पीड' जैसी फिल्मों में काम किया है।
...